'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' ने बिहार को दिए 15 हजार जांच किट, नीतीश ने दिया धन्यवाद

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 11:30 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच 'माइक्रोसॉफ्ट' के संस्‍थापक बिल गेट्स बिहार की मदद के लिए आगे आए हैं। बिल गेटस की संस्था 'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' ने बिहार को 15 हजार कोरोना टेस्ट किट दिए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको धन्यवाद दिया है।

नीतीश ने 'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' द्वारा संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच के लिए 15 हजार आवश्यक किट्स उपलब्ध कराए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन तथा उनके यहां कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ मिलकर स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास सहित अन्य सेवाओं में सहयोग के लिए प्रयासरत है। बिहार को भी इस फाउंडेशन से सहयोग मिलता रहता है। बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स इस फाउंडेषन के को-चेयर और ट्रस्टी हैं।

Nitika