अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर बोले नित्यानंद राय- लोगों में दिख रही बड़ी दिलचस्पी

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 02:31 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री और बिहार के सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि आज राज्य में होने वाली अमित शाह जी की आभासी रैली को लेकर लोगों में बड़ी दिलचस्पी दिख रही है। कई लोग स्थानीय स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से यह जानने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि वे उनका पता कैसे सुन सकते हैं।

दिल्ली के पार्टी कार्यालय से जनता के साथ जुड़ेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री रविवार शाम 4 बजे 'बिहार-जनसंवाद' नाम की वर्चुअल रैली के जरिए बिहार में लोगों को संबोधित करेंगे। रैली के लिए दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय के भीतर बड़े हॉल में एक वर्चुअल स्टेज बनाया गया है। इस स्टेज को वीडियो लिंक के माध्यम से पटना में बने स्टेज से जोड़ दिया गया है। वहीं दिल्ली में बने मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अतिरिक्त बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार से कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

2 लाख लोगों सुनेंगे अमित शाह का भाषण
बता दें कि दिल्ली में मंच का संचालन भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव करेंगे, जबकि पटना में यही कार्य बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल करेंगे। अमित शाह का भाषण सोशल मीडिया के माध्यम से 2 लाख लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए लोगों को वीडियो लिंक भी भेज दिए गए हैं।

Nitika