बिहारवासी नहीं कर पाएंगे पॉलीथिन का प्रयोग, 25 अक्टूबर से लगेगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 01:43 PM (IST)

पटनाः बिहारवासी अब प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 25 अक्टूबर से हर प्रकार के कैरी बैग के प्रयोग पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

जारी हुई यह अधिसूचना 
अधिसूचना के तहत, पॉलीथिन के उत्पादन या बार-बार प्रयोग पर 5 साल की जेल और 1 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। सिर्फ 50 माइक्रोन ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के कैरी बैग को इसके दायरे में रखा गया है। वहीं 15 दिसंबर से पॉलीथिन के प्रयोग पर दंड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

बता दें कि, पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। इससे पहले राज्य के सभी शहरों में 24 सितंबर से बैन लगाया जाना था, लेकिन सरकार ने तैयारियों के लिए एक महीने के समय की मांग की थी।

Deepika Rajput