बिहार में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 03:12 PM (IST)

पटनाः बिहार में 6 मई को लोकसभा की पांच सीटों के होने वाले पांचवें चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि पांचवें चरण में बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए चुनाव होने हैं।

इस चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। पांचवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2019 है और 20 अप्रैल को दाखिल पर्चों की जांच की जाएगी। प्रत्याशी 22 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतों की गणना 23 मई को होगी।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1738001 हैं। इनमें 920566 पुरुष और 817368 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी तरह मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 1837 और मतदाताओं की संख्या 1780846 हैं। इनमें पुरुष मतदाता 939442 और महिला मतदाता 841349 हैं।

मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में 1748 मतदान केंद्र हैं जबकि यहां पर कुल 1710868 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। इनमें 911521 पुरुष और 799305 महिला मतदाता शामिल हैं। सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1655736 है। इनमें 888612 पुरुष और 767089 महिला मतदाता कुल 1711 केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे। इसी तरह हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1827 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 1810137 मतदाताओं में से 974987 पुरुष और 835079 महिला मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेंगे।

prachi