LokSabha Elections 2019: बिहार में 7वें चरण के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 12:30 PM (IST)

पटनाः बिहार में लोकसभा की 40 में से आठ सीटों के लिए 7वें चरण में 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राज्य निर्वाचन ने बताया कि बिहार के 8 नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। उम्मीदवार 29 अप्रैल 2019 तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 02 मई तक नाम वापस ले सकेंगे।

गौरतलब है कि इस बार 7 चरणों में मतदान कराया जा रहा है। पहले चरण में 11 अप्रैल और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को चुनाव कराए जा चुके हैं। वहीं, तीसरे चरण में 23 अप्रैल, चौथे चरण में 29 अप्रैल, 5वें चरण में 06 मई, छठे चरण में 12 मई और 7वें चरण में 19 मई को मतदान कराए जाएंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी।
 

Deepika Rajput