अब क्वारंटाइन सेंटरों में नहीं रहेंगे दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासीः बिहार सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 04:26 PM (IST)

पटनाः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों वापस लौट रहे हैं। इसी बीच बिहार सरकार ने अपने राज्य में वापस लौटने वाले प्रवासियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को अब बिहार लौटने पर क्वारंटाइन सेंटरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले अधिकत्तर लोग वापस आ चुके हैं। साथ ही सरकार ने 15 जून से क्वारंटाइन सेंटर बंद करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर स्वास्थ्य निगरानी जारी रहेगी। इतना ही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना को लेकर चिकित्सा सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।

वहीं अब आपदा राहत केन्द्रों की संख्या कम हो रही हैं, क्योंकि अधिकत्तर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं। बता दें कि वर्तमान में 53 आपदा राहत केंद्र कार्यरत है, जिससे लगभग 11,789 लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

Nitika