अब बिहिया रेलवे स्टेशन पर होगा श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव, केंद्रीय रेलमंत्री ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 05:16 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड वासियों के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक रहा है। शनिवार को केन्द्रीय रेलमंत्री पीयुष गोयल ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 2391 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के बिहिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव की शुरूआत की। साथ ही रेलवे फुट ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास किया गया।
वहीं आरा के सांसद आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 2391 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का बिहिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव की शुरूआत की। इस दौरान बिहिया प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने सांसद आरके सिंह व रेलमंत्री पीयुष गोयल का गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया। कार्यक्रम के मंच से सांसद आरके सिंह ने रेलमंत्री को धन्यवाद कहा।

इस दौरान आरा के सांसद आरके सिंह ने कहा कि मैंने हमेशा जनता की सेवा के लिए राजनीति की है। उन्होंने कहा कि अगर जनता के लिए उन्हें किसी के विरुद्ध भी खड़े होना पड़े तो वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही सांसद ने कहा कि इस बीच जनता का भी दायित्व बनता है कि वह विकास कार्यो में रोड़ा बनने वाले बिचौलिए और दलालों को भगाने का काम करे।

prachi