NSA अजीत कुमार डोभाल ने गया पहुंचकर पूर्वजों की मुक्ति के लिए किया पिंडदान

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 02:03 PM (IST)

गयाः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल शनिवार की देर रात गया पहुंचे। उन्होंने रविवार की सुबह गया स्थित विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना की और अपने पूर्वजों की मुक्ति कामना को लेकर पिंडदान किया।

अजीत डोभाल के साथ उनके परिजन भी गया पहुंचे थे जिन्होंने उनके साथ पिंडदान के कर्मकांडों को पूरा किया। ब्राह्मण रामानुज पांडेय तथा पंडित वैद्य जी ने वैदिक रीति से पिंडदान के कर्मकांडों को पूरा करवाया। पिंडदान के बाद डोभाल ने फल्गु नदी में पिंड विसर्जन किया। उन्होंने अक्षयवट को साक्षी मानकर पिंडदान के कर्मकांडों की पूर्णाहुति भी की।
इसके बाद अजीत कुमार डोभाल ने अपनी पत्नी के साथ बोधगया के महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह गया अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन को लेकर मंदिर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। मंदिर में एसपी, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौजूद थी।इससे पहले शनिवार को वह पटना पहुंचे थे और उन्होंने यहां डीजीपी केएस द्विवेदी समेत अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। 

prachi