कोरोना के खिलाफ जंग में NTPC ने बनाया सेल्फ शू सैनिटाइजर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 08:42 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई नबीनगर पावर जेनरेटिग कंपनी (एनपीजीसी) के अभियंताओं ने कोरोना महामारी को मात देने के लिए कई अनूठे अविष्कार किए हैं इनमें सबसे रोचक सेल्फ शू सैनिटाइजर है।

एनपीजीसी परिसर में आज की तिथि में जो भी व्यक्ति आ रहे हैं उनके जूते से लेकर हेलमेट तक और साइकिल के हैंडल से लेकर लंच बॉक्स तक पूरी तरह सैनिटाइज हो जा रहे हैं। इस संबंध में एनपीजीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय सिंह ने बताया कि एनपीजीसी के अभियंताओं ने एक विशेष प्रकार का ऑटो शू सैनिटाइजर बनाया है, जिसमें एक प्लेटफाॅर्म पर नारियल के रेशे की परत और फोम का आवरण रखा गया है। इसके पूरे हिस्से में एक प्रतिशत सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का घोल डाला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static