बिहार में कोरोना का विस्फोट, 90 नए मरीजों के बाद संख्या पहुंची 3275

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 05:57 PM (IST)

पटनाः बिहार के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य में 90 नए मामले मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3275 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार दोपहर में जारी की गई गुरुवार देर रात की जांच रिपोर्ट में सबसे अधिक जहानाबाद में 19 संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद शेखपुरा जिले में 18, गोपालगंज में 8, मधुबनी में 7, समस्तीपुर में 6, पूर्णिया में 5, जमुई और भोजपुर में 4-4, खगड़िया, लखीसराय और गया में 3-3, औरंगाबाद और बांका में 2-2 तथा मुंगेर, वैशाली, सारण, पटना, नवादा और बक्सर में 1-1 पॉजिटिव सहित कुल 90 मरीजों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।

बता दें कि इससे पहले 95 मरीजों में कोरोना की पुष्टि थी। इसके अतिरिक्त कोरोना की चपेट में आने से 15 लोगों की जान जा चुकी है।

Nitika