बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा डेंगू का कहर, 1013 पहुंची मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 01:30 PM (IST)

पटनाः बिहार में बाढ़ के चलते हुए जलजमाव के बाद अब डेंगू ने लोगों की परेशानियों में और इजाफा कर दिया है। राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 1013 पहुंच गई है। वहीं अब इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क नजर आ रहा है और कई कदम उठा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जिन इलाकों में पानी जमा है वहां सघन फॉगिंग की जा रही है तथा सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को डेंगू के इलाज के लिए सतर्क रहने को कहा है। विभाग ने यह भी कहा है कि दशहरा त्योहार के तुरंत बाद 10-12 अक्टूबर के बीच शहर के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में डेंगू और चिकनगुनिया के इलाज के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पटना में अब तक डेंगू के 640 मामले आ चुके हैं। वहीं राजधानी में डेंगू रोकने के सरकार के दावे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू का शिकार हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static