राजधानी पटना में डेंगू ने पसारे पैर, PMCH में 300 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 12:02 PM (IST)

पटनाः बिहार में डेंगू ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। डेंगू की चपेट में आए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अगर बात करें राजधानी पटना की तो यहां के पीएमसीएच में ही मरीजों की संख्या 300 के पार हो गई है। पटना के इलावा अन्य जिलों मेंं भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

हालांकि, डॉक्‍टरों का कहना है कि इस बार डेंगू जानलेवा नहीं है। मरीज डेंगू की दवा से ही स्वस्थ हो रहे हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की व्यवस्था करा दी गई है। वहीं पटना के पीएमसीएच स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पिछले तीन दिनों से रोजाना 30 से 35 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है।

पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर सच्चिदानंद कुमार ने लोगों से डेंगू से बचने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। साथ ही मिट्टी के तेल का छिड़काव करें।
 

prachi