मकर संक्रांति के अवसर पर लालू के सर्मथक दही-चूड़ा लेकर पहुंचे RIMS

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 03:18 PM (IST)

पटना/रांची: चारा घोटाला मामले (Fodder scam case) में सजायाफ्ता (Convicted) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Former Bihar Chief Minister Lalu Yadav) इलाज के लिए रांची (Ranchi) के रिम्स (RIMS) अस्पताल के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। लालू यादव सभी त्योहारों (Festivals) को बड़े ही गर्मजोशी से मनाने के लिए जाने जाते हैं। बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) समेत देश के कई हिस्सों से लालू समर्थक मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर उनके लिए तिलकुट, सब्जी और दही-चुड़ा लेकर पहुंचे हैं।

रिम्स परिसर में आज लालू यादव के समर्थकों (Supporters) की भीड़ उमर पड़ी है। लालू यादव के लिए लोग अपने-अपने घरों से दही जमा कर और तिलकुट के साथ कई तरह की सब्जियां लेकर रिम्स परिसर पहुंचे हुए हैं। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि लालू यादव उनके द्वारा लाए गए दही-चूड़ा और तिलकुट को खाएंगे।

डॉक्टरों की सलाह के बाद ही लालू यादव इन चीजों को खा सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी सामानों को जांच करने के बाद लालू यादव के पास भेज दिया गया है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि लालू का शुगर लेवल अभी कंट्रोल में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static