कोरोना के बीच बिहार में चमकी बुखार का कहर, SKMCH में भर्ती 1 और बच्ची ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 02:19 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से एक और बच्ची की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में इस साल एईएस से मरने वाले बच्चों की संख्या तीन हो गई है। इसके इलावा तीन और बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार, एसकेएमसीएच में भर्ती दो जुड़वा बहनों में से एक की मौत सोमवार को हुई थी। वहीं स्थिति गंभीर होने के कारण मंगलवार को दूसरी बहन ने भी दम तोड़ दिया। जुड़वा बहनें सुखी कुमारी और मौसम की उम्र चार साल की थी।

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 14 बच्चे भर्ती हुए थे, जिसमे तीन बच्चों की मौत हो गई है और 8 बच्चों के ठीक होने की खबर है। वहीं तीन बच्चे अभी अस्पताल के PICU वार्ड में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बता दें कि इस साल एईएस से यह तीसरी मौत है। इसके पहले सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी मुन्ना राम के तीन साल के बेटे आदित्य की मौत 29 मार्च को हुई थी।

Edited By

Ramanjot