छपराः दुर्घटना का शिकार हुई कांवड़ियों से भरी पिकअप वैन, एक की मौत, 10 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 04:02 PM (IST)

छपराः बिहार के छपरा जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां पिकअप वैन पलटने से एक कांवड़िए की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना छपरा-सीवान नेशनल हाइवे पर देवरिया गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक कर वापस लौट रहे कांवड़ियों की पिकअप वैन घटना का शिकार हो गई। इस घटना में एक कांवड़िए की मौत हो गई। मृतक की पहचान हसनपुरा थाना क्षेत्र के लहेजी गांव निवासी सुदामा साह के बेटे राजू साह के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग सीवान के रहने वाले हैं और देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक कर वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 10 बजे रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास पिकअप पलट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static