बिहार विधानसभा में बाढ़ को लेकर विपक्षी विधायकों का विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 02:02 PM (IST)

पटनाः बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं जिसके चलते अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बाढ़ को लेकर विपक्ष के द्वारा राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

राजद नेता राबड़ी देवी सहित विपक्षी नेताओं ने भी विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर बाढ़ की स्थिति से निपटने में आलस बरतने का आरोप लगाया।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बाढ़ के चलते बिहार के 12 जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 25 लाख 66 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है।

वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का विस्तृत हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

prachi