बजट पेश होने से पहले विपक्ष का हंगामा, सदन के बाहर नारेबाजी कर मांगा CM नीतीश का इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 11:55 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा का दस दिवसीय बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। मंगलवार को सदन में बजट पेश किया जाएगा। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा करना शुरू किया। विपक्ष का आरोप है कि राज्य में अपराध बढ़ता जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए सीएम नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिए।

विपक्षी नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विधानमंडल के गेट पर नारेबाजी की। इस दौरान तेजप्रताप यादव भी सदन में मौजूद रहे। 
राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बजट की राशि को लूटने के लिए बढ़ाया जा रहा है। राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार बजट केवल दिखावे के लिए बनाती है, सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है।
 

prachi