मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, CBI से जांच करवाने की रखी मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 06:37 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान राजद विधायकों ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के विरोध में सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य सरकार पर ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम होने का आरोप लगाया है। वहीं राजद नेताओं ने मॉब लिंचिंग जैसे केसों की सीबीआई जांच करवाने की मांग की।

राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसी घटनाओं पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा की मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा कोई सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। इस तरह की घटना में गरीब और दलित लोगों की ही जान जाती है।

वहीं राजद नेताओं ने नीतीश सरकार से बिहार में आरएसएस संघ को बैन करने की मांग भी की। बता दें कि पिछले दिनों छपरा में मवेशी चोरी को लेकर भीड़ ने 3 युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वहीं हाजीपुर में भी बैंक लूटने आए दो अपराधियों को भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की थी जिसके चलते एक बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
 

prachi