विधानसभा चुनाव के परिणामों से बीजेपी की बोलती हुई बंद, विरोधियों ने ली चुटकी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 04:32 PM (IST)

पटनाः पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के रुझानों में कांग्रेस को मिली बढ़त के चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वहीं भाजपा ने इस पर चुप्पी साधी हुई है।

भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया ना देते हुए परिणामों का इंतजार करने की बात कही है। राजद विधायक शिवचंद्र ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता के साथ किए वादों को पूरा नहीं किया जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है।

राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि बिहार की जनता भी भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि 2019 में नरेंद्र मोदी का नाम लेने वाला नहीं कोई नहीं रह जाएगा। वहीं इस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है हर राज्य की स्थितियां अलग होती हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का कहना है राजस्थान, मध्य पदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static