बिहार में PHED मंत्री के घर हुई चोरी, विपक्ष ने राज्य सरकार पर कसा तंज

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 04:01 PM (IST)

पटनाः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां आम लोगों से लेकर नेता तक सुरक्षित नहीं हैं। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग(पीएचईडी) मंत्री विनोद कुमार के घर हुई चोरी की वारदात ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

राजद विधायक राहुल तिवारी ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जब मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं तब आम लोगों का क्या हाल होगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता हरखू झा ने कहा कि बिहार में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। कुछ दिन बाद आपको पता चलेगा कि खुद सीएम के घर चोरी हो गई है। बिहार में जंगल राज कायम हो गया है।

वहीं बीजेपी विधायक ने इस घटना को लेकर अपनी सरकार का बचाव किया है। भाजपा के संजीव चौरसिया ने कहा कि घटना हुई है तो अपराधी पकड़े जाएंगे। हमारी सरकार में कोई अपराधी अपराध करने के बाद नहीं बचता है।   

prachi