राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करेगी JDU, विपक्ष ने कसा तंज

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 05:55 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए की सहयोगी पार्टी जदयू ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने का फैसला लिया है। जदयू के इस फैसले को लेकर विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा है।

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश की राजनीति 'गुड़ खाए, गुलगुला से परहेज' की शुरू से रही है। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सत्ता के लिए भाजपा के साथ रहेंगे और विभिन्न मुद्दों को लेकर दिखावे के लिए उसका विरोध भी करेंगे।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार जान चुके हैं कि अगर वह भाजपा के साथ रहेंगे तो लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनावों में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते वह भाजपा द्वारा लिए गए निर्णयों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

गौरतलब है कि रविवार को जदयू के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हुई बैठक में पार्टी ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ वोट करने का फैसला लिया है।

prachi