मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: SC का आदेश- पीड़ित 44 लड़कियों के पुनर्वास की योजना बनाए TISS

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को पीड़ित चालीस लड़कियों के पुनर्वास की योजना बनाने और चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। अब मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी।

बता दें कि टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट में ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया था कि शेल्टर होम की लड़कियों को शारीरिक और मानसिक प्रताड़नाएं दी जाती थीं। इस मामले का खुलासा होने के बाद बिहार सहित पूरे देश में हड़कंप मच गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static