पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति को गिरफ्तार करने के लिए SIT का किया गया गठन

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 06:38 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ अपने पति के संबंधों का खुलासा होने पर समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी मंजू वर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने शुक्रवार को मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी का आदेेश जारी किया। गिरफ्तारी का आदेश जारी होने के बाद से मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर भूमिगत हो गए हैं। इसके चलते एसआईटी की टीम का गठन किया गया है।चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि बीते 17 अगस्त को मंजू वर्मा के श्रीपुर अर्जुन टोला स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 50 राउंड अवैध कारतूस बरामद किए थे। जब्त हथियारों की एफएसएल में जांच करवाई गई थी। रिपोर्ट में यह सभी हथियार अवैध पाए गए। इस रिपोर्ट व अन्य सबूतों के आधार पर मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है। 

prachi