बिहार के मजदूर की दर्दभरी कहानी- मेरी मां मर गई है, मैं घर जाना चाहता हूं

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 06:36 PM (IST)

पटनाः कोरोना वायरस के कहर ने देशभर में कारोबार ठप करके रख दिया है। साथ ही फैक्ट्रियां और उद्योग भी बंद हैं। प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और भुखमरी के शिकार हो गए हैं। वे अपने पैतृक गांव जाना चाहते है लेकिन प्रशासन उन्हें अनुमति नहीं दे रहा है। इसी बीच बिहार के टिपू यादव नामक एक प्रवासी का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जो कि दिल्ली में फंसा हुआ है।

वीडियो में टिपू यादव रोते हुए प्रशासन से कह रहा है कि मेरी मां का निधन हो गया है और मैं घर जाना चाहता हूं। उसने कहा कि मैं खुशी के लिए नहीं जाना चाहता, अंतिम दर्शन के लिए जाना चाहता हूं। मेरे पिता और परिवार वाले मेरी प्रतिश्रा कर रहे हैं। प्रवासी ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसके पैतृक गांव भागलपुर भेजने के लिए मदद की जाए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static