आसरा शेल्टर होम मामले में बोले पप्पू यादव- बीमारी से नहीं हुई युवतियों की मौत, ये हत्या है

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 02:35 PM (IST)

पटनाः पटना के आसरा शेल्टर होम मामले को लेकर राजनीति बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। अब जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि दोनों युवतियों की मौत बीमारी से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है।

उन्होंने कहा कि शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल 2 साल में इतनी सुर्खियों में कैसे आ गई। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी दलों के नेताओं के साथ मनीषा दयाल की तस्वीरें हैं। उन्होनें कहा कि मनीषा दयाल की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। 

बता दें कि, आसरा शेल्टर होम में एक लड़की सहित 2 महिलाओं की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आने के बाद समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। 
 

Deepika Rajput