इलेक्शन नामांकन में हिंसा को लेकर भड़के पप्पू यादव, बोलें- अखिलेश बाबू! आप आराम से घर में बैठे हो, आपसे न हो पाएगा

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 12:54 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भले ही मौसम को लेकर उतार-चढ़ाव लगे हुए हैं। कभी गर्मी तो कभी सर्दी मगर अगले वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के साथ ही देश भर में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है।  वहीं यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन को लेकर हुई हिंसा व झड़प को लेकर बिहार राज्य के जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भड़क गए। यादव ने ट्वीट कर कहा-अखिलेश बाबू आप से न हो पाएगा।

बता दें कि गुरुवार को चुनाव के नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई। कई जगह पथराव, बमबाजी और फायरिंग की खबरें सामने आईं। जिसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सड़क पर संघर्ष। इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो बीजेपी वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता। एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो। जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा। फिर दिखाते हैं।

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi