पप्पू यादव ने PK को दिया नए गठबंधन में शामिल होने का न्योता, कहा- उनका स्वागत है

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 02:12 PM (IST)

पटनाः इन दिनों बिहार की सियासत में बवाल मचा हुआ है। हाल ही में जदयू से निष्कासित प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर पिछलग्गू होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे कोई नया गठबंधन नहीं बनाएंगे। इसी बीच जाप (जन अधिकार पार्टी) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पीके को अपने साथ आने का न्योता दिया है।

पप्पू यादव ने कहा कि अब जनता पक्ष और विपक्ष से तंग आ चुकी है। अब वे एक नया गठबंधन चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि हम राज्य के विकास के लिए एक मजबूत संकल्प लेकर प्रशांत किशोर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, भाकपा नेता कन्हैया कुमार और वाम दलों के साथ एक नया मोर्चा बनाएंगे।

जाप प्रमुख ने कहा कि विकास ने मामले में बिहार सबसे नीचे है और मुख्यमंत्री के पास विकास के लिए कोई मॉडल नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे पास अगले 3 साल तक का ब्लू प्रिंट है। हम सत्ता में आने के बाद 3 साल के अंदर बिहार के युवाओं को रोजगार देंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य को दुरुस्त करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रशांत किशोर बिहार के विकास में सहयोग देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

राजद पर भी साधा निशाना
इस दौरान पप्पू यादव ने राजद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद ने 15 सालों में राज्य को पिछड़ेपन के रास्ते पर धकेल दिया। तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपने पिता के नाम पर राजनीति में आए हैं, उन्होंने कोई संघर्ष नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static