बोरवेल से निकली 3 साल की सन्नो से मिलने पीएमसीएच पहुंचे पप्पू यादव

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 06:57 PM (IST)

पटना: बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव रविवार को मुुंगेर जिले में बोरवेल से सुरक्षित निकाली गई बच्ची सन्नो से मिलने के लिए पटना के पीएमसीएच पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर बच्ची का हालचाल जाना और मदद का आश्वासन दिया। 

इस दौरान पप्पू यादव ने काफी समय पीएमसीएच में बिताया। उन्होंने कहा कि अगर सन्नो को बेहतर इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल में ले जाना पड़ा तो वह उसके लिए भी परिवार की हर संभव मदद करेंगे।

गौरतलब है कि सन्नो खेलने के दौरान 110 फीट बोरवेल में गिर गई थी जिसे 30 घंटे सर्च अभियान चलाने पर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था। इस अभियान में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी थी। बोरवेल से निकालने के बाद बच्ची को मुंगेर के सदर अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था। तबीयत खराब होने के कारण बच्ची को पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static