पटना शेल्टर होम मामलाः पप्पू यादव ने की CBI जांच की मांग, HC में दायर करेंगे याचिका

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 01:01 PM (IST)

पटनाः जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना के आसरा शेल्टर होम में हुई दो युवतियों की मौत के मामले की जांच सीबीआई द्वारा करने की मांग की है। उनका कहना है कि अपनी इस मांग को लेकर वह हाईकोर्ट तक जाएंगे। 

जानकारी के अनुसार, मधेपुरा सांसद पप्पू यादव गुरुवार को इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने पटना के शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल को लेकर सरकार से कई तीखे सवाल पूछे थे। 

गौरतलब है कि पटना के आसरा शेल्टर होम में दो युवतियों की पटना मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। इस मामले में होम की संचालिका मनीषा दयाल और चिरंतन कुमार को तीन दिन की रिमांड पर लिया था। इस दौरान पुलिस ने मनीषा दयाल से कई सवाल पूछे। दो युवतियों की हत्या के मामले में शेल्टर होम प्रशासन का कहना है कि सेहत खराब होने के कारण युवतियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है जब युवतियों को यहां लाया गया तब उनकी मौत हो चुकी थी।  

prachi