कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने के लिए पप्पू यादव ने भेजी 30 बसें, ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 03:44 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों, अन्य लोगों के आवागमन को लेकर छूट दे दी है। वहीं इसके बाद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने के लिए गुरुवार को 30 बसें भेजी हैं।

पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बिहार सरकार के पास धन नहीं है। मैं तन-मन-धन से हर बिहारी को बिहार वापस लाने को प्रतिबद्ध हूं। कोटा से छात्रों को लाने हेतु वहां 30 बस लगवा दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से आग्रह है कि वह बस सेनेटाइज करवा कर, छात्रों की सुरक्षित यात्रा का इंतजाम सुनिश्चित कराएं।

बता दें कि केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर इन लोगों के एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन की सुविधा देने को कहा है। अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार आवागमन के लिए बस का इस्तेमाल कर सकती है। बसों को सैनिटाइज करना आवश्यक है तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static