PM मोदी पर बरसे पप्‍पू यादव, कहा- किसी भी सूरत में देश में लागू नहीं होने देंगे CAA-NRC

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 06:25 PM (IST)

नालंदाः जन अधिकार पार्टी(जाप) अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को राष्ट्र से प्रेम नहीं बल्कि नफरत है।

पप्‍पू यादव ने कहा कि देश के लोकतंत्र, देश की संस्कृति, सभ्यता व संविधान को बचाने के लिए एक बड़ी लड़ाई की जरूरत है। बिहारशरीफ के पक्की तालाब स्थित मैदान में पप्पू यादव ने कहा कि आज देश में अर्थव्यवस्था, रोजगार, महंगाई व शिक्षा की, बेटियों की हिफाजत की बात होनी चाहिए थी लेकिन यह मुद्दे पूरी तरह से गायब हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व अमित शाह इस देश को धर्म में उलझा के रखना चाहते हैं।

यादव ने कहा कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर को किसी भी हाल में इस देश में लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर को जनता और गरीब लोगों के खिलाफ बताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आज पूरा देश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरा है लेकिन प्रधानमंत्री को जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही है।

prachi