ट्रैक्टर में बैठकर नगर विकास मंत्री के घर कूड़ा फेंकने जा रहे थे पप्पू यादव, पुलिस ने काटा चालान

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 01:46 PM (IST)

पटना: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार को कूड़े से लदे ट्रैक्टर लेकर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के लिए निकले थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनका चालान काटा गया।

जानकारी के अनुसार, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ पटना के कई इलाकों में सफाई अभियान चलाया और कचरे को लादकर बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सरकारी आवास पर फेंकने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनकी ट्रैक्टर को जब्त कर राजीव नगर थाना ले आई।

थाने में पटना पुलिस के द्वारा बिना लाइसेंस ट्रैक्टर चलाने को लेकर पप्पू यादव का चालान काटा गया। पुलिस ने चालान काटकर उन्हें छोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ इसकी सूचना मिलते ही मंत्री सुरेश शर्मा के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सचिवालय डीएसपी सहित कई पुलिस बल को वहां तैनात किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static