पप्पू यादव का एेलान- महिलाओं की सुरक्षा के लिए 26 अगस्त को करेंगे पदयात्रा

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 03:26 PM (IST)

पटनाः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने एेलान किया है कि वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए  26 अगस्त को मधुबनी से मुजफ्फरपुर होते हुए पटना तक की पदयात्रा करेंगे। 

इससे पहले पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर कांड को लेकर कहा कि मामले के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पास से जिन 40 लोगों के नाम और नंबर मिले हैं, उन्हें सार्वजानिक करना चाहिए। इन नामों में किन-किन एमएलए और एमएलसी का नाम है, यह भी जनता को बताना चाहिए। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि इतने बड़े कांड के बाद भी मुजफ्फरपुर डीएम और कल्याण पदाधिकारी पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

बता दें कि, पटना के आसरा शेल्टर होम में हुई 2 लड़कियों की मौत को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में शेल्टर होम का दावा है कि दोनों लड़कियों को डायरिया की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। 

Deepika Rajput