बिहार के इन स्टेशनों से आज से चलेंगी नौ यात्री स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 12:54 PM (IST)

पटनाः भारतीय रेलवे आज से 200 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। इसी बीच पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर समेत बिहार के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों से भी ट्रेनें चलेंगी। वहीं पहले दिन सात स्टेशनों से कुल नौ ट्रेनें खुलेंगी।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को चलने वाली नौ ट्रेनों में से छह दिल्ली और मुंबई, रांची और हावड़ा के लिए एक-एक ट्रेन होगी। पटना जंक्शन से सबसे अधिक तीन ट्रेन खुलेंगी। इसमें से हावड़ा, रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्स्प्रेस और पटना एलटीटी एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, राजेंद्र नगर से संपूर्ण क्रांति चलेगी।

इसके अलावा राज्य के अलग अलग स्टेशनों में दरभंगा, सहरसा और राजगीर से नई दिल्ली, रक्सौल और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए भी ट्रेनें खुलेंगी। इसके बाद तय दिनों में और भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। बता दें कि पूरे देश में सौ जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर जांच से लेकर दूसरे इंतजाम भी कर लिए गए हैं। वहीं वेटिंग टिकट लिए यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं है।

यात्रियों के लिए जारी निर्देश-
- हर यात्री को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।
- ट्रेन के निर्धारित समय से 1:30 घंटे पहले यात्री को स्टेशन पहुंचना होगा।
- वेटिंग टिकट लिए यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
- एयरपोर्ट की तरह स्टेशनों पर भी प्रवेश व निकासी की अलग-अलग गेट होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static