रेलवे प्रशासन के दावों की खुली पोल, ट्रेन में चढ़ने-उतरने को लेकर आपस में ही भिड़े यात्री

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 06:41 PM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले से रेलवे प्रशासन के दावों की पोल खोलता एक मामला सामने आया है। कटिहार के मनिहारी टर्मिनल पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और जल्द ही यह अफरा-तफरी मारपीट में बदल गई।

मनिहारी टर्मिनल पर खड़ी ट्रेन पर चढ़ने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गई। कोई खिड़की से तो कोई दरवाजे से ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रहा था। दरअसल छठ पूजा से पहले लाखों श्रद्धालु मनिहारी गंगा तट पर स्नान के लिए जाते हैं जिसके चलते ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। 

वहीं इस घटना ने रेलवे प्रशासन और जीआरपी की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। यात्रियों के बीच मची इस अफरा-तफरी को नियंत्रण में करने के लिए कोई भी रेलवे अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। कटिहार रेल प्रशासन ने मनिहारी गंगा घाट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है लेकिन इस घटना से रेल प्रसाशन के दावों की पोल खुल गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static