महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी की सरकार बनने पर पासवान ने व्यक्त की प्रतिक्रिया, कही ये बात

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 06:21 PM (IST)

पटनाः महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी की सरकार बनने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। इस मुद्दे को लेकर देश के नेता सियासती बयानबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि सड़क पर वही जानवर मरता है जो निर्णय नहीं लेता है कि दाएं जाएं या बाएं जाएं। वहीं जदयू नेता अजय आलोक ने भी ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये आकलन मैंने 4-5 दिन पहले कर दिया था। देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई। साथ ही उन्होंने कहा कि संजय राउत इसको कहते हैं चाणक्य ज्ञान। अब मोक्ष लेने का समय आ गया आप लोगों का।

बता दें कि महाराष्ट्र में अजित पवार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली और देवेंद्र फडणवीस को बतौर मुख्यमंत्री दोबारा राज्य की कमान सौंप दी गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

 

Nitika