पासवान ने NRC के खिलाफ बिहार विधानसभा के प्रस्ताव का किया स्वागत, ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 12:09 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान ने मंगलवार को बिहार विधानसभा से पारित किए गए प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कहा गया है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी की जरूरत नहीं है और यह कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2010 के प्रारूप पर किया जाए।

रामविलास पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा से पारित किए गए इस प्रस्ताव का मैं स्वागत करता हूं कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा और यह कि एनपीआर 2020 के प्रारूप के अनुसार किया जाए। उन्होंने लिखा कि मैंने पहले ही कह दिया है कि एनपीआर से डरने की जरूरत नहीं है और प्रधानमंत्री ने भी कह दिया है कि एनआरसी का कोई प्रस्ताव नहीं है।

बता दें कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता पंजी) को लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) को एक संशोधन के साथ लागू करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

Nitika