स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, टॉर्च की लाइट में होता है मरीजों का इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 05:59 PM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सदर अस्पताल में बिजली का अभाव होने के कारण टॉर्च की लाइट में मरीजों का इलाज किया जाता है। इसकी अस्पताल के प्रबंधकों को भी कोई चिंता नहीं होती है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन लाइट न होने के कारण मरीज का इलाज देर से शुरु हुआ। वहीं इलाज लाइट की रौशनी में न होकर टॉर्च की रौशनी में किया गया लेकिन तब तक मरीज का काफी खून बह चुका था।

बता दें कि सदर अस्पताल में कई कई घंटों तक बिजली नहीं रहती है और स्वास्थ्य प्रबंधक को इसकी कोई चिंता भी नहीं रहती है। इसे लेकर कई बार कर्मचारियों और मरीजों में बहस भी हो जाती है। इतना ही नहीं डॉक्टर मरीजों को ऑक्सीजन और टीका भी टार्च की लाइट में ही लगाते हैं।

वहीं इस बात से परेशान होकर मरीजों ने इस बात की शिकायत एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल से की। एसडीएम मरीजों की शिकायत पर सीएस से लेकर हेल्थ मनैजेर को फटकार भी लगाई, लेकिन उसके बाद भी बिजली नहीं आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static