पटनाः PMCH में कोरोना के 10 नए मरीज भर्ती, एक ही परिवार के 8 लोग

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 11:34 AM (IST)

पटनाः पटना के PMCH में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरोना के 10 नए मरीज भर्ती किए गए। हैरानी की बात ये है कि इनमें से 8 लोग एक ही परिवार के हैं। सभी मरीज बाढ़ के पंडारक के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, परिवार का एक सदस्य हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को पीएमसीएच लाया गया। अधीक्षक डॉ विमल कारक का कहना है कि सभी के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक बिहार में 72 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बता दें कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सख्त दिखाई दे रही है। सरकार के निर्देश अनुसार, कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अस्पताल से कोरोना संदिग्धों के बिना जांच कराए अस्पताल से भाग जाने, संदिग्ध होने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नहीं होने की जिद करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Tamanna Bhardwaj