भ्रष्टाचार में डूबी है जदयू सरकार: अकबर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2015 - 11:00 AM (IST)

पटना:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एवं सांसद एम.जे. अकबर ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को भ्रष्टबंधन की संज्ञा देते हुए जदयू सरकार पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाया है। श्री अकबर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्टिंग आपरेशन में जदयू के एक मंत्री को रुपए लेते हुऐ दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे प्रथम  सच मानते हुए संबंधित मंत्री को पद से हटा दिया। स्टिंग ऑपरेशन में 5 और लोगों की भ्रष्टचार में संलिप्तता उजागर हुई है ।

ऐसे में सरकार को यह बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य 5 लोग कौन हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब इस मामले में मंत्री को पद से हटाया गया है तो उन पर आपराधिक मुकदमा कब चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते दिखाए गए मंत्री सरकार के करीबी हैं इसलिए इस मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराए जाने पर ही सच्चाई का पता चल सकेगा।