शिक्षा व्यवस्था पर सरकार के सुस्त रवैये से नाराज पटना HC, पूछा- क्यों बना रखा है मजाक

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 02:33 PM (IST)

पटनाः बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पटना हाईकोर्ट के निशाने पर आ गई है। हाईकोर्ट ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार द्वारा अपनाए जा रहे सुस्त रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तिथि तय करते हुए जवाब तलब करने को कहा है।

पटना हाईकोर्ट ने बिहार के हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी और मिडिल स्कूल के अपग्रेडेशन के मामले में राज्य सरकार के रुख को लेकर नाराजगी प्रकट की। अदालत ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि शिक्षा के नाम पर क्यों मजाक बना रखा है? स्कूलों को बंद क्यों नहीं कर दिया जाता? हाईस्कूल में शिक्षकों के बिना बच्चे कैसे पढ़ेंगे? वह पढ़ने के लिए कहां जाएंगे?

वहीं पटना हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को फटकार लगाने पर विपक्ष को सीएम नीतीश कुमार को घेरने का एक और मुद्दा मिल गया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाप्त कर दी है लेकिन फिर भी बहार है। है ना चाचा?

prachi