कोटा मामले में राज्य और केंद्र सरकार की रिपोर्ट पर कोर्ट के जताई संतुष्टि, केस किया खारिज

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 07:34 PM (IST)

पटनाः कोटा में फंसे बिहारी छात्रों के मामले में सोमवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने इस मामले में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश की। वहीं कोर्ट ने उनकी रिपोर्ट पर संतुष्टि जताते हुए इस मामले को खारिज कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पटना हाईकोर्ट में जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव और जस्टिस आर के मिश्रा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। केंद्र सरकार के अधिवक्ता एस डी संजय ने कोर्ट में बताया कि 29 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने छात्रों को कोटा से वापस लाने की अनुमति दे दी थी। वहीं अब तक कोटा से 13 हजार छात्र और विभिन्न राज्यों से लगभग 98 हजार मजदूरों को बिहार वापिस लाया जा चुका है।

इसी बीच राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। विभिन्न राज्यों से लौटने वाले प्रवासियों के लिए रहने की व्यापक व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं इसके बाद राज्य और केंद्र सरकार की रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए कोर्ट ने इस मामले को निष्पादित कर दिया।

Edited By

Ramanjot