ड्रोन सर्वे के साथ आज से शुरू होगा पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का काम, DMRC को सौंपा निर्माण कार्य

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 01:45 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक पटना मेट्रो प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। अब तक इस प्रोजेक्ट का काम फाइलों पर चल रहा था। शुक्रवार को इस प्रोजेक्ट का काम फाइलों से जमीन पर उतरने जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की शुरूआत मेट्रो के दोनों कॉरीडोर के अलाइनमेंट के ड्रोन सर्वे के जरिए होगी। पटना में मेट्रो दो रूट पर चलेगी। पहला कॉरीडोर दानापुर से बेली रोड, पटना जंक्शन, मीठापुर होते हुए एतबारपुर तक है। दूसरा कॉरीडोर पटना जंक्शन से गांधी मैदान, साइंस कॉलेज, राजेंद्र नगर से मलाही पकड़ी, जीरो माइल होते हुए न्यू आईएसबीटी तक प्रस्तावित है। 

पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) की बोर्ड बैठक में मेट्रो के दोनों कॉरीडोर के निर्माण का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को देने का फैसला किया गया है। इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट को भी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि डीएमआरसी इस काम को पांच साल में पूरा करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static