वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली से आगे निकला पटना, लगातार बढ़ता जा रहा AQI

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 12:16 PM (IST)

पटनाः राजधानी पटना में इन दिनों लोगों को सांस लेने में बहुत परेशानी हो रही है। दरअसल वायु प्रदूषण के मामले में पटना दिल्ली से भी आगे चल रहा है। दिन-प्रतिदिन पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता जा रहा है जिसके चलते लोग घुटन महसूस कर रहे हैं।

अगर बात करें शनिवार की तो जहां दोपहर एक बजे तक पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 रहा। वहीं शाम पांच बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 404 तक पहुंच गया। हालांकि, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 351 पर ही था। वहीं इसके चलते पटना के लोगों को न तो स्वच्छ हवा मिल पा रही है और न ही वह खुले में सांस ले पा रहे हैं। हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकल रहा है।

वहीं इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक घोष का कहना है कि पटना में प्रदूषण के स्तर में कमी आने के बजाय वृद्धि ही होती जा रही है और 10 से 50 एयर इंडेक्स तक अप एंड डाउन देखी जा रही है। साथ ही प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एके झा मानते हैं कि वायु प्रदूषण के चलते हृदय रोगियों के इलावा साइनस और टीबी के मरीजों पर बुरा असर पड़ रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static