हॉफ मैराथन में दौड़ा पटना, युवाओं में दिखा खास उत्साह

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 11:51 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रविवार को हॉफ मैराथन का आयोजन हुआ। इस दौड़ की शुरूआत गांधी मैदान से हुई। महिला पहलवान गीता फोगाट बतौर मुख्य अतिथि हॉफ मैराथन में शामिल हुईं। पटना के कमिश्नर और जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर हॉफ मैराथन को रवाना किया।

इस दौरान बच्चों से लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आए। हॉफ मैराथन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। ठंड के दौरान भी लोगों ने जोश के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। टीम इंडिया के मशहूर प्रशंसक सुधीर कुमार भी इस दौड़ में शामिल हुए। निर्वाचन विभाग के भी कई अधिकारी हॉफ मैराथन में शामिल हुए।

बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव और ललन सिंह के अलावा पटना के आयुक्त, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज भी हॉफ मैराथन में शामिल हुए। 10 किलोमीटर की हॉफ मैराथन केन्या की कैनन जैकब को प्रथम, पूनम सिंह को द्वितीय और पूजा वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

prachi