बिहार में लोगों ने घर पर अदा की ईद की नमाज, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 04:14 PM (IST)

पटनाः कोरोना वायरस की वजह से देश में त्योहार भी मनाना मुश्किल हो गया है। चाहे रामनवमी हो या फिर हनुमान जयंती। वहीं मोहब्बत, भाईचारे और अमन का पैगाम देने वाली ईद का त्योहार भी लोगों ने घर पर ही मनाया।

मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ राज्य सरकार ,केंद्र सरकार और विपक्षी नेताओं की ओर से सभी मुस्लिमों को इस बार ईद मिलन समारोह आयोजित नहीं करने का आग्रह किया गया था। इसी बीच ईद के मौके पर घरों में ईद मनाने वाले लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। लोग घर बैठकर ईद की नमाज अदा कर रहें हैं। साथ ही परिवार के सदस्य एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए भी लोग एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि इस बार किसी राजनीतिक दल ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की वजह से दावते इफ्तार की पार्टी भी नहीं दी।

Edited By

Ramanjot