नालंदा में मतदान का बहिष्कार कर रहे लोगों ने BDO को बनाया बंधक

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 01:52 PM (IST)

 

राजगीरः बिहार में नांलदा संसदीय क्षेत्र के राजगीर विधानसभा क्षेत्र में चंदौरा गांव में लोगों ने आज विकास के मुद्दे को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया तथा राजगीर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के वाहन को क्षतिग्रस्त करने के बाद उन्हें कुछ देर के लिये बंधक बना लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंदौरा गांव की बूथ संख्या 299 पर ग्रामीणों ने क्षेत्र में विकास नहीं होने तथा अन्य मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। मामले की जानकारी के बाद राजगीर के बीडीओ रज्जन लाल निगम ने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर एक आंगनबाड़ी सेविका से मतदान करवाया।

इसके बाद लोग उग्र हो गये और उन्होंने बीडीओ के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उन्हें बंधक बना लिया। सूत्रों ने बताया कि हालांकि कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बीडीओ को मुक्त कर दिया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत राज्य की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static