जलजमाव से परेशान लोगों ने सुशील मोदी के घर का किया घेराव, विरोध में लगाए नारे

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 12:49 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव से अभी तक लोगों को छुटकारा नहीं मिला है। वहीं अब लोगों के सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आ रहा है। इस पर आक्रोशित लोगों ने रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के घर का घेराव किया और विरोध में नारे भी लगाए।

राज्य की राजधानी पटना के लोग बाढ़ के बाद हुए जलजमाव के साथ-साथ अब डेंगू का कहर भी झेल रहे हैं। इस पर आक्रोशित लोगों ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित पैतृक घर का घेराव किया और सरकार के विरोध में नारे भी लगाए। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान डिप्टी सीएम हाय-हाय के नारे लगाए और उनसे मिलने की भी मांग की।

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग जलजमाव के लिए जिम्मेदार और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। अधिकारियों के द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static