तमिलनाडु में फंसे बिहार के लोगों ने CM नीतीश को राहत पहुंचाने के लिए दिया धन्यवाद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:30 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तमिलनाडु में फंसे राज्य के लोगों ने राहत पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया है। लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हरसंभव मदद की जा रही है।

राज्य के कई जिलों के लोग देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं, सरकार ने उनके खाते में 1000 रुपए अंतरित किए हैं। राज्य सरकार के इस कदम से उन राज्यों में फंसे ऐसे लोगों को काफी राहत मिली है। उन लोगों को बिहार सरकार के आपदा राहत केन्द्रों के माध्यम से 11 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो सरसों तेल के साथ ही अन्य जरूरी मदद भी दी जा रही है।

वहीं सरकार उन लोगों से लगातार संपर्क में है। कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया वाट्सएप के द्वारा भेजी है, जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की है और मुख्यमंत्री कुमार को धन्यवाद दिया है।
 

Nitika