बिहार में दिख रही मकर संक्रांति की धूम, श्रद्धालुओं ने नदी घाटों पर पहुंच लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 01:24 PM (IST)

पटनाः बिहार में दो दिनों से मकर संक्रांति के पर्व की धूम देखने को मिल रही है। इस पर्व को लेकर गंगा सहित राज्य के सभी घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के मौके पर नदी घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने पटना के गांधी घाट, काली घाट, बांस घाट, महावीर घाट आदि घाटों पर डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। पूजा के बाद श्रद्धालु दूध-दही के साथ चूड़ा-तील आदि का सेवन कर रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को भी श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया। इस सिलसिले में सोमवार को भी घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी। राज्य के कई इलाकों में युवाओं के संघ ने पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया।

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बिहार में सियासी दही-चूड़ा भोज का दौर भी जारी है। सोमवार को राजग के घटक दल जदयू ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के द्वारा भोज का आयोजन किया गया है।

prachi